छात्र-छात्राओं को अश्वगंधा औषधीय पौधे के गुण में बारे में जानकारी दी

सागर l राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत राज्य औषधीय पादप बोर्ड म.प्र. द्वारा निर्देशित परियोजना अश्वगंधा कैंपेन अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा ओजस्विनी कॉलेज सागर में औषधीय गुण, उपयोग, उत्पाद संबंधी एक दिवसीय सेमिनार आयोजित कर छात्र/छात्राओं एवं उपस्थित स्टाफ को अश्वगंधा औषधीय पौधे के गुण उपयोग फसल उत्पाद एवं अश्वगंधा औषधीय उत्पाद के बारे में लाभकारी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में जिला आयुष अधिकारी डॉ जोगेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा अश्वगंधा की कृषि एवं लाभ के बारे में बताया। साथ ही कार्यक्रम में आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ पारूल सारस्वत एवं डॉ हिमानी मल्ल द्वारा अश्वगंधा औषधीय उपयोग के बारे में वक्तव्य दिया गया। प्रभारी प्राचार्य नसिंग कॉलेज ने भी छात्र छात्रा को अपने आसपास क्षेत्र में औषधीय पौधे एवं अश्वगंधा कृषि हेतु लोगों को प्रोत्साहित करने हेतु जागरूक किया।
जिला नोडल अधिकारी पादप बोर्ड आयुष विभाग डॉ रवि कुमार मिश्रा ने सभी लोगों को अश्वगंधा कैंपेन के बारे में जानकारी देते हुए औषधीय पौधों की कृषि को बढावा देने पर जोर दिया। कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र छात्राओं के बीच औषधीय पौधों पर चित्रकला निबंध एवं तत्काल भाषण प्रतियोगिता कराई गई एवं विजेताओं को आयुष विभाग की ओर से पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही समस्त छात्र एवं स्टाफ को अश्वगंधा पौधों का वितरण किया गया, आयुष विभाग अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कॉलेज प्रांगण में अश्वगंधा पौधों का रोपण भी किया गया। कार्यक्रम में आयुष विभाग की ओर से श्रीमती हेमलता सेंगर एवं श्री ब्रजेन्द्र नामदेव का भी सहयोग रहा