पूर्व प्रधानमंत्री ने सेना से अपनी संवैधानिक सीमा में लौटने का किया आग्रह

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना से ‘‘अपनी संवैधानिक सीमाओं में लौटने’’ का आग्रह किया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक खान ने ‘एक्स’ पर साझा किए गए पत्र में जेल में दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है, जिसमें उन्हें 20 दिन तक मौत की सजा वाली कोठरी में एकांत कारावास में रखा गया, जहां सूर्य की रोशनी या बिजली की सुविधा भी नहीं थी।खान एक वर्ष से अधिक समय से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं।