मन की बात के 100 एपिसोड पूरे होने पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने दी बधाई

हरदा /भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 100वे एपिसोड को टीवी चैनलों, निजी रेडियो स्टेशनों, सामुदायिक रेडियो सहित संयुक्त राष्ट्र के न्यूयॉर्क स्थित हेड क्वार्टर पर एपिसोड को सुना गया। प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने प्रधानमंत्री के मन की बात के 100 वे एपिसोड को सेंचुरी एपिसोड की संज्ञा से नवाजा है। सेंचुरी पूरी होने पर उन्होंने कहा कि मैं इस मन की बात की सेंचुरी होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं। मैंने कृषि उपज मंडी प्रांगण हरदा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी के सेंचुरी एपिसोड को सुना। सेंचुरी एपिसोड सुनने के बाद कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि पीएम मोदी जो लोग देश सेवा के साथ अच्छे काम करते हैं। उन्हें ढूंढ कर निकालते हैं और मन की बात में उनके बारे में देश की 130 करोड़ जनता के सामने रखते हैं। जिससे देश की जनता भी अब देश सेवा और अच्छे काम करने का संकल्प ले रही है। उन्होंने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में यह पहला अवसर है।जब देश का कोई प्रधानमंत्री ऐसा कर रहा है। इस कार्यक्रम से देश के लोगों को प्रेरणा मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में बदलाव हो रहा है।इसलिए हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 21वीं सदी भारत की होगी और भारत माता विश्व गुरु के स्थान पर पहुंचेंगे।