सतना l नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने जल योगी लक्ष्मी यादव के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है निश्चय ही उनके परिवार के साथ पूरे विन्ध्य क्षेत्र के लिये यह अत्यंत शोक व कष्ट का समय है। किन्तु नियति के विधान अनुसार जिस प्राणी का जन्म हुआ है, उसकी मृत्यु निश्चित है। अतएव हम सभी विधि के निर्णय के सामने नत मस्तक है। सतना जिले सहित विन्ध्य क्षेत्र का एक बड़ा नाम श्री यादव निडर तथा योगी पुरुष थे। प्रदेश कार्य समिति के सदस्य एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के दो बार सदस्य रहे श्री लक्ष्मी यादव गरीबों तथा वंचितों के सच्चे पृष्ठ पोषक थे। उनका व्यवहार सरल, सौम्य और सभी के प्रति मिलनसार था। जिसके कारण वे हर वर्ग में लोकप्रिय थे, उनका स्थान विन्ध्य क्षेत्र व परिवार में अपूर्णनीय रहेगा। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएँ परिवार के साथ है। प्रभु दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार के सदस्यों को कष्ट की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करें, यही विनय है।