सतना l नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी की उपस्थिति में दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम जवाहरनगर में 46वीं अन्तर क्षेत्रीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी अपना महत्व है। शारीरिक मानसिक विकास के साथ खेल हमारे जीवन में अनुशासन लाते हैं। इसलिए विद्यार्थियों को चाहिए कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर भी विशेष ध्यान दें, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि समर्पण के साथ खेलकूद में हिस्सा लेकर अपने जिले व प्रदेश का नाम देश में रोशन करें। खेल से निश्चित रूप से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। राज्यमंत्री ने प्रतिभागी खिलाडियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी एसपी तिवारी, विद्युत मण्डल के मुख्य अभियंता सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।