दतिया आज उद्यानिकी विभाग जिला दतिया द्वारा वर्ष 2024-25 च्डथ्डम् पीएमएफएमई गतिविधि कलैण्डर अनुसार जिला आधारित प्रोडक्ट कॉन्क्लेव एवं एक दिवसीय मेले का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र दतिया मे किया गया। जिसमें जिले के  उद्यमियों एवं समस्त डी.आ.पी. उपस्थित रहे। सहायक संचालक उद्यान श्री रतनलाल असैया द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ् किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ बैज्ञानिक डॉ. अवधेश सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। एल.डी.एम. श्री एस.एस. रघुवंशी द्वारा बैकों से संबंधित जानकारी उद्यमियों को देते हुये उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया। साथ ही सहायक संचालक उद्यान श्री रतनलाल असैया द्वारा पीएमएफएमई योजना की विस्तृत जानकारी प्रदाय की गई।

कार्यक्रम मे उद्यमियों द्वारा अपने उत्पाद के स्टॉल भी लगाये गएजिन्हें श्री रतनलाल असैया द्वारा प्रोत्साहित करते हुये प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

कार्यक्रम मे प्रोडक्ट कॉन्क्लेव एवं एक दिवसीय मेले को सफल बनाने हेतु बरि.उ.वि.अधिकारी श्री राजू सिंह गाडरियाग्रा.उ.वि.अधिकारी श्री मोतीलाल जाटवग्रा.उ.वि.अधिकारी श्री नरेश सिंह सुमनप्रभारी बरि.उ.वि.अधिकारी वि.ख. दतिया श्री देवेन्द्र कुमार उदैनिया एवं श्री श्री मनोज कुमार माहौर एलडीटी तथा श्री रामसेवक करौरिया ग्रा.उ.वि.अधिकारी भी उपस्थित रहे।