मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने शक्ति सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
मंडला l लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके और सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बुधवार को जिला योजना भवन में वाहन चालन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत महिला सशक्तिकरण हेतु प्रारंभ की गई अभिनव पहल शक्ति सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी, नगरपालिका मंडला अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री अखिलेश कछवाहा, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, एसडीएम घुघरी श्री सीएल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्राएं मौजूद थी।