भोपाल / पुलिस मुख्‍यालय की विभिन्‍न शाखाओं से माह जून में सेवानिवृत्‍त सात कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्‍सेना सहित अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को भावभीनी विदाई दी। पुलिस महानिदेशक श्री सक्‍सेना ने सभी को प्‍लांट एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए और उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की। सेवानिवृत्‍त कर्मचारियों को उनके विभिन्‍न स्‍वत्‍व (क्‍लेम) भुगतान के आदेश भी प्रदान किए गये।

      नवीन पुलिस मुख्‍यालय भवन कॉन्‍फ्रेंस हॉल में आयोजित विदाई समारोह में विशेष पुलिस महानिदेशक श्री विजय कटारिया, अतिरिक्‍त पु‍लिस महानिदेशक श्री अनिल कुमार, सुश्री सोनाली मिश्रा सहित अन्‍य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं सेवानिवृत्‍त कर्मचारियों के परिजन उपस्थित थे।

पुलिस मुख्‍यालय से सेवानिवृत्‍त उप पुलिस अधीक्षक (मानसेवी) डीजीपी कार्यालय श्री डी.पी. जुगादे, कार्यवाहक कार्यालय अधीक्षक विशेष शाखा श्रीमती शैलबाला चव्‍हाण, कार्यवाहक निरीक्षक एससीआरबी श्री बृजेन्‍द्र कुमार पाण्‍डेय, कार्यवाहक निरीक्षक (फोटो) अ.अ.वि. श्री अजय कुमार सिंह, कार्यवाहक सहायक अधीक्षक पीटीआरआई शाखा श्रीमती अंजना मिश्रा, सूबूदार (एम) प्रशासन श्री बलराम सिंह राजपूत तथा कार्यवाहक उप निरीक्षक (एम) केंद्रीय आवक जावक शाखा पु.मु. श्रीमती ज्‍योति जावरानी को पुलिस मुख्‍यालय परिवार ने शुक्रवार को भावभीनी विदाई दी।

सहायक पुलिस महानिरीक्षक डॉ.अंशुमान अग्रवाल ने सेवानिवृत्‍त कर्मचारियों के कार्यकाल पर प्रकाश डाला। विदाई समारोह में मौजूद अधिकारियों ने सेवानिवृत कर्मचारियों की मेहनत और लगन की सराहना की।