तीन दिवसीय कृषि सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का आयोजन

वारासिवनी l राजा भोज कृषि महाविद्यालय मुरझड़ में तीन दिवसीय कृषि सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का आयोजनआयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने अधिकारियों के साथ स्थल का किया निरीक्षण20 मई को विश्व मधुमक्खी दिवस पर एक्स-पो का होगा आयोजन राजा भोज शासकीय कृषि महाविद्यालय मुरझड़-वारासिवनी में 18 से 20 मई 2023 तक तीन दिवसीय विराट कृषि सम्मेलन एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में 20 मई को विश्व मधुमक्खी दिवस पर एक्स-पो का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मधुमक्खी का पालन करने एवं शहद का उत्पादक शामिल होंगें। इस दौरान मधुमक्खी पालन पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। तीन दिनों के इस आयोजन में 02 लाख से अधिक किसानों द्वारा भागीदारी की जाना है। तीन दिन के इस आयोजन में 18 मई से बैलजोडि़यों की पट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा और 20 मई को फायनल दौड़ के बाद विजेता बैलजोड़ी के मालिकों को पुरूस्कृत किया जायेगा। मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज 11 मई को मुरझड़ कालेज परिसर में तीन दिन के इस आयोजन की तैयारी के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक कर इस आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ योगेन्द्र निर्मल, श्री निरंजन बिसेन, कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डाबर, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ नरेश बिसेन, डॉ शरद बिसेन, डॉ उत्तम बिसेन, उप संचालक कृषि श्री राजेश खोब्रागड़े, संयुक्त कलेक्टर श्री के सी ठाकुर, वारासिवनी एसडीएम सुश्री कामिनी ठाकुर, बालाघाट एसडीएम श्री गोपाल सोनी, डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री बीएस अड़मे, जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाले, जिला आपूर्ति अधिकारी ज्योति बघेल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने अधिकारियों के साथ कृषि महाविद्यालय मुरझढ़ के परिसर में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन एवं विश्व मधुमक्खी दिवस के कार्यक्रम एवं बैलजोड़ी की पट प्रतियोगिता के लिए चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान मंच व्यवस्था, कार्यक्रम में आने वाले किसानों की बैठक व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य एवं उपचार की सुविधा, कार्यक्रम में किसानों के आने एवं जाने के मार्ग, पट प्रतियोगिता के लिए बैल जोड़ी के लाने के मार्ग, विभिन्न विभाग एवं संस्थाओं द्वारा कृषि पर आधारित उन्न्त कृषि यंत्र एवं मधुमक्खी पालन व शहद उत्पादन पर लगाई जाने वाली प्रदर्शनी के स्थल पर विस्तार से चर्चा की गई। आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने मुरझड़ कालेज के नवनिर्मित भवन में अधिकारियों की बैठक में कहा कि तीन दिन के इस आयोजन में 01 लाख से अधिक किसानों के आने की संभावना है। यहां पर आने वाले सभी किसानों के लिए भोजन का इंतजाम रहेगा। रात्री में कालेज के आडिटोरियम हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम ड्रामा, डंडार, धार्मिक भजन, कव्वाली का भी आयोजन होगा । यहां पर होने वाली बैल जोड़ी की पट प्रतियोगिता में बालाघाट जिले से बाहर की 100 से अधिक बैलजोड़ी आयेंगी। बैलजोड़ी के रखने एवं चारा-भूसा का भी इंतजाम किया जाना है। किेसानों के भोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था अन्नपूर्णा महिला मंडल की ओर से रहेगी। तीन दिन के इस आयोजन में पट प्रतियोगिता के लिए बैलजोड़ी लेकर आने वाले सभी किसानों का सम्मान किया जायेगा। इस आयोजन में सर्वाधिक दुध देने वाली देशी नस्ल की गाय एवं भैस का प्रदर्शन करने के साथ ही उन्नत नस्ल के बकरे एवं सांड भी रखे जायेंगें। आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने बताया कि तीन दिनों के इस आयोजन के दौरान महाविद्यालय परिसर में 11 फीट ऊंचाई की राजा भोज की प्रतिमा की स्थापना की जायेगी, राजा भोज शासकीय कृषि महाविद्यालय मुरझड़-वारासिवनी के नवनिर्मित भवन, अधोसंचना विकास एवं सभागार का लोकार्पण किया जायेगा तथा छात्रावास का शुभारंभ किया जायेगा। तीन दिनों के इस कृषि मेले के दौरान प्राकृतिक एवं जैविक कृषि उत्पाद, मत्स्य पालन, झींगा पालन, कुक्कुट पालन का भी प्रदर्शन किया जायेगा। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि इस आयोजन के व्यवस्थित रूप से संचालन के लिए अलग-अलग समितियां गठित की गई हैं। सभी अधिकारी उन्हें सौंपे गये कार्य जिम्मेदारी के साथ करें। उन्होंने महाविद्यालय के भवन, आडिटोरियम हाल एवं छात्रावास के शेष कार्य को 15 मई तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिये। तीन दिन के इस आयोजन में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि, उत्तरप्रदेश के जल शक्ति विभाग के मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह एवं महाराष्ट्र शासन के मंत्री श्री सुधीर मुनगंटीवार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगें। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन करेंगें। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, मध्यप्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल, आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे, सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन, जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सत्यनारायण अग्रवाल एवं पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगें।