जय श्रीराम के उद्घोष के साथ पीएम मोदी का स्वागत

अर्जेंटीना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत हुआ। भारत माता की जय, जय श्री राम के उद्घोष के साथ हुआ। प्रधानमंत्री ब्यूनस आयर्स के होटल पहुंचे, जहां भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की। विदेश यात्रा के तीसरे चरण में पीएम देर रात अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दक्षिण अमेरिकी देश के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति जेवियर माइली के निमंत्रण पर इस देश का दौरा कर रहे पीएम मोदी अर्जेंटीना को लैटिन अमरीका में एक प्रमुख आर्थिक साझेदार और जी-20 में एक करीबी सहयोगी बता चुके हैं।