खरगोन l  उप संचालक कृषि श्री मेहताब सिंह सोलंकी ने बताया कि जिले में विभिन्न फसलो के उत्पादन को बढाने के लिये तथा सिंचाई जल का अधिक से अधिक उपयोग करने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत स्प्रींकलर एवं ड्रीप सिंचाई प्रणाली पर अनुदान देकर कृषकों को लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत जिले के 1522 किसानों को लाभ मिला है।    

        उप संचालक श्री सोलंकी ने बताया कि सामान्य सिंचाई की तुलना में स्प्रींकलर एवं ड्रीप द्वारा सिंचाई करने पर 50 से 70 प्रतिशत तक सिंचाई जल की बचत होती है, जिससे किसान कम पानी होने पर भी अधिक रकबे में सिंचाई कर फसलों का अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त करते है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 में जिले में 1522 किसानों को अनुदान पर स्प्रींकलर एवं ड्रीप उपलब्ध कराये गये है।