ग्वालियर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। इस मौके पर बीमित किसानों को “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” अभियान के अंतर्गत बीमा पॉलिसियों का वितरण किया गया। इस मौके पर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। 

 उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्री आर एस शाक्यवार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री अवधेश विसोरिया, फसल बीमा जिला प्रबंधक श्री अभिषेक गौतम, जिला प्रबंधक कॉमन सर्विस सेंटर श्री शशांक श्रीवास्तव ने किसानों को फसल बीमा से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी और फसल बीमा पॉलिसी के संबंध में विस्तार से बताया। 

उप संचालक कृषि श्री शाक्यवार ने किसानों को कृषि रक्षक पोर्टल एवं हैल्पलाइन 14447 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 14447 कृषि रक्षा पोर्टल हैल्पलाइन टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके किसान अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके माध्यम से किसान फसल बीमा योजना से जुड़ी समस्याओं का आसानी से समाधान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से फार्मर आईडी बनवाने के लिये भी आग्रह किया।