बड़वानी /भारत सरकार द्वारा किसानों को फसल बीमा पॉलिसी देने के लिए डोर-टू-डोर मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान चलाया जा रहा है कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा 1 फ़रवरी से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत विधिवत रूप से इस अभियान की शुरूआत की गई। इसी अनुक्रम में जिले में भी शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा धारक कृषकों को रबी मौसम 2024-25 के लिए बीमित फसल बीमा पॉलिसी का वितरण किया जा रहा है। कृषकों को प्रीमियम कटने से लेकर बीमा क्लेम वितरण प्रकिया एवं प्रावधान के बारे में जानकारी दी गई। ब्लॉक पाटी में भी कृषि विभाग एवं बीमा कम्पनी एचडीएफसी एर्गाे के प्रतिनिधी संयुक्त रूप से घर-घर जाकर बीमा पॉलिसी का वितरण कर रहे है। पॉलिसी वितरण कें साथ साथ किसान पाठशालाओ का आयोजन भी किया जा रहा है पाटी मे वितरण अंतर्गत ग्राम कंड्रा मे बीमा कम्पनी के तहसील प्रतिनिधि सावन चौहान कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी सुनील मुजालदे,संगीता बड़ोले उपस्थित रहे । प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना कम्पनी एचडीएफसी एग्रो के जिला प्रतिनिधि पलाश सोनी ने बताया की शासन के निर्देशानुसार बीमा धारक समस्त किसानों को पॉलिसी का वितरण किया जा रहा है साथ ही साथ बीमित किसान भाई-बहन प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्हाट्सएप चेट बॉट के माध्यम से तुरंत फसल बीमा पॉलिसी के दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना के व्हाट्सएप चैट बॉट नंबर 7065514447 पर संदेश “हाई” भेजकर विकल्प चुनें और आसानी से आपकी फसल बीमा पॉलिसी के दस्तावेज अपने फ़ोन पर भी प्राप्त कर सकते हैं इस अभियान के अंतर्गत जिले में बीमित कृषकों को प्रत्येक ग्राम पंचायत पर रबी मौसम 2024-25 के लिए बीमित किसानों को फसल बीमा पॉलिसी का वितरण बीमा कंपनी द्वारा राज्य शासन के सहयोग से किया जाएगा। मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान का उद्देश्य प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रावधानों से किसानों को अवगत कराकर बीमित कृषकों को पॉलिसी उनके घर उपलब्ध कराकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।