देवास l केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की मंशा है कि कृषि का लाभ का धंधा बने। इसके लिए शासन द्वारा किसान हितैषी कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं का लाभ पाकर कृषक बड़ी संख्या में फसलों का उत्पादन कर अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं। किसानों की अच्छी आय होने से कृषक आर्थिक तौर पर भी सुदृढ़ भी हो रहे हैं। शासन की योजना से कृषि लाभ का व्यवसाय बना है। इसलिए कृषकगण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।

          विकासखंड खातेगांव कृषक श्री राजेश पिता श्री फूलसिंह निवासी ग्राम सुकरास ने उद्योनिकी विभाग की फलोद्यान योजना का लाभ लेकर कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाया है और अब अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं। कृषक श्री राजेश ने बताया कि वे पहले सामान्य तरीके से खेती करते थे। इसी बीच उन्हें उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा उद्यानिकी फसलों में फलोद्यान योजना एवं उससे होने वाले फायदों के बारे में बताया गया। उन्होंने योजना के लाभ को समझा तथा 2 एकड़ भूमि पर संतरा बगीचे का रोपण किया। वे विगत 5 वर्षों से संतरें की फसल का उत्पादन ले रहे हैं। इस वर्ष उन्होंने संतरे के बगीचे का विक्रय 1 लाख 20 हजार रुपए किया। फलोद्यान से उनकी आय में बढ़ोत्तरी हो रही हैं अब वे नींबू, सीताफल एवं एप्पल बैर के नवीन बगीचों का भी रोपण किया है। उन्हें उद्यानिकी विभाग अधिकारियों द्वारा विभागीय प्रशिक्षण एवं तकनीकी मार्गदर्शन मिलता रहा है, जिससे वे उद्यानिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर पा रहे हैं। कृषक श्री राजेश किसान हितैषी योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।