पीएम किसान योजना के लिए फार्मर रजिस्टर आईडी और आधार सीडिंग अनिवार्य

शाजापुर l पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलने वाली आगामी किस्त के लिए फार्मर रजिस्टर आईडी और आधार सीडिंग अनिवार्य की गई हैं। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने जिले के छुटे हुए सभी किसान भाइयों से अनुरोध किया हैं कि पटवारी से मिलकर किसान आईडी बनवाये और आधार सीडिंग का कार्य करवाये।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे पीएम किसान योजना की 25 मार्च से शुरू होने वाली किस्त वितरण प्रक्रिया के लिए फार्मर रजिस्टर आईडी और आधार सीडिंग का कार्य अनिवार्य रूप से पूरा कराये। किसान किसी भी प्रकार की तकनीकी या दस्तावेज़ संबंधी समस्याओं के कारण योजना की किस्त से वंचित न रहें ।