अनूपपुर । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए वरदान है। यह योजना प्रदेश के किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान कर रही है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसी कड़ी में अनूपपुर जिले के वार्ड नंबर 13 हर्री फुल्कोना पोस्ट सेमरा विकासखंड कोतमा की किसान श्रीमती उर्मिला केवट को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है, जो इनके लिए वरदान बनी हुई है। उन्होंने बताया कि साल भर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 6 हजार रुपये उनके खाते में आते हैं, जिसका प्रयोग वह अपने खेती-किसानी तथा खाद्य उर्वरक के रूप में करती है और अच्छी उपज प्राप्त करती हैं। इसलिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि ऐसी जनकल्याणकारी एवं किसानहित योजना के संचालन से किसान सशक्त एवं समृद्ध बन रहे हैं।