विदिशा l स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर दिल्ली में आयेाजित होने वाले मुख्य समारोह कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मानिधि योजना से लाभंावित होने वाले हितग्राही भी शामिल होंगे। संभागायुक्त द्वारा ततसंबंध में जारी दिशा निर्देशो का हवाला देते हुए कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन प्रणाली से जिले के किसी एक योजना हितग्राही कृषक दम्पत्ति का चयन किया जाना था। उक्त चयन प्रक्रिया के तहत विदिशा जतरापुरा रामलीला चैराहा के कृषक हितग्राही श्री संजय कुशवाह उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सविता कुशवाह विदिशा जिले के विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

                कलेक्टर से भेंट

                प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के हितग्राही जो 15 अगस्त नई दिल्ली मंे आयोजित समारोह में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। कृषक दम्पत्ति श्री संजय कुशवाह पत्नि सविता कुशवाह ने आज कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य से उनके चैम्बर मंे पहुंचकर सौजन्य मुलाकात की।

                कलेक्टर श्री वैद्य ने जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले कृषक दम्पत्ति को शुभकामनाएं अभिव्यक्त की है गौरतलब हो कि कृषक दम्पत्ति के साथ नोडल अधिकारी व सहायक अधीक्षक श्री अभिनव रिछारिया 13 अगस्त को टेªन से रवाना होंगे।