भोपाल l प्रत्येक समाज की शक्ति का एक मात्र मुख्य स्रोत शिक्षा ही हैl  प्रदीप मिश्रा डीएसपी सीआईडी भोपाल अपने कुछ अन्य पुलिस अधिकारियों के सहयोग से भारत माता चौराहे पर स्थित जय हिंद शिक्षा संस्थान भोपाल में इस क्षेत्र में विशेष प्रयास कर रहे हैं l.केवल 80,000 रुपए में MPPSC और 70,000 रुपए में MPSI जैसी प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की तैयारी हेतु विद्यार्थियों को साल भर कोचिंग दिए जाने के साथ ही उनके आवास एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था भी की गई है । प्रवेश हेतु जून माह के प्रथम सप्ताह में एक ऑफलाइन टेस्ट लिया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ हो चुके हैंl अधिक जानकारी के लिए इस मोबाइल नंबर  8770398213 पर संपर्क किया जा सकता है।