नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली कमान पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के हाथों सौंप दी है l सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का अध्यक्ष बनाया गया है l अब उनके ऊपर दिल्ली में सक्रिय होकर आम आदमी पार्टी को वापस सत्ता दिलाने की जिम्मेदारी होगी l इसके लिए उन्हें कार्यकर्ताओं और आमजन के घर-घर तक  जाना होगा और कार्यकर्ताओं को पहुंचना भी होगा वही आम आदमी पार्टी ने कुछ प्रभारी की नियुक्तियां भी की है l