मऊगंज में बड़ा बवाल, थाना प्रभारी और तहसीलदार समेत कई अधिकारी घायल...आदिवासियो ने महिला अधिकारी , तहसीलदार और थाना प्रभारी शाहपुर पर कुल्हाड़ी सहित अन्य घातक हथियार से किया जानलेवा हमला, महिला अधिकारी को बनाया बंधक, आदिवासियो ने बंधक बनाये युवक रज्जन की कर दी हत्या। थाना प्रभारी शाहपुर संदीप भारती, तहसीलदार पानिका ,ए एस आई जवाहर सिंह यादव, बृहस्पति पटेल,गंभीर रूप से घायल, घायल अवस्था में एसडीओपी अंकित सुल्या ग्रामीणों के बीच घिरी, कई पुलिसकर्मी भी घिरे, सिविल अस्पताल, आशीर्वाद हास्पिटल मऊगंज में कराया गया भर्ती, वहीं कई पुलिस कर्मी वहां पर फंसे हुए हैं जिन्हें चोट आई है l 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने आदिवासियों के बीच किया हवाई फायर मृतक के शव  सहित एसडीओपी को कराया मुक्त अभी भी तनाव की स्थिति....मिली जानकारी के अनुसार अशोक कोल की मौत के बाद रज्जन दुबे के परिवार और आदिवासियों के बीच चल रहा था तनाव आदिवासियों का कहना था कि उसकी हत्या की गई लेकिन आरोपियों के बचाव में शाहपुर पुलिस बता रही थी हादसा।