बड़वानी / राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तिर्गत पीपीपीएव्हीचसीडी लागु किये जाने के सम्बंध में मध्यप्रदेश शासन एफपीओ एग्री स्टार्ट अप, को-ओपरेटिव संस्थाओं से प्राप्त प्रस्ताव हेतु एग्रीकल्चर सप्लाई चेन को सुदृढ़ करने हेतु आरकेव्हीवाय से सहायता प्रदान करने के सम्बंधित में 20 जुलाई को कार्यालय में बैठक आयोजित की गई है। जिसमें समस्त एफपीओ एनजीओ आशा, आगाखॉ एवं बायोरे के सदस्य उपस्थित हुए। जिले में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत पीपीपीएव्हीचसीडी के अंतर्गत लिये जानें वाले प्रोजेक्ट में दलहन/तिलहन/उद्यानिकी फसलें/मिलेट फसलों की उत्पादकता एवं उत्पादन बढ़ानें के साथ ही निर्यात आाधारित विपणन व्यवस्था स्थापित करनें, राज्य स्तर पर एपीईडीए के समानांतर राज्य स्तरीय संस्था के गठन तथा उसके साथ समन्वय करते हुए। निर्यात बढ़ानें हेतु इच्छुक संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट क्षेत्रीय स्तर पर व्यहारिक रूप से स्थानीय ग्रामीण मार्केट अधोंसंरचना के विकास से सम्बंधित प्रोजेक्ट शीघ्र खराब होने वाली फसलों को नुकसान से बचानें के लिए क्षेत्रीय स्तर पर कोल्ड स्टोरेज गोदाम निर्माण से सम्बंधित प्रोजेक्ट एवं कृषि अभियांत्रिकी/सहकारिता के क्षेत्र में विकास से सम्बंधित प्रोजेक्ट के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की l