विदिशा l पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम विभाग के मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल का आज विदिशा प्रवास के दौरान जिला अभिभाषक संघ के द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था। वार परिसर में आयोजित कार्यक्रम में न्यायाधीशगण के अलावा अभिभाषक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहें। उनके द्वारा नवीन अभिभाषक संघ भवन बनवाने हेतु उपभोक्ता फोरम वाली जगह की मांग की गई। मंत्री श्री पटेल ने आश्वस्त किया कि जल्द ही कागजी कार्यवाही पूर्ण कर जगह उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम को अभिभाषक संघ अध्यक्ष श्री पीडी यादव के साथ-साथ पूर्व अध्यक्ष श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव, श्री महेन्द्र जैन, श्री अतुल वर्मा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रेम सिंह दांगी ने किया।