सिवनी l पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने रविवार 30 मार्च को गाम बींझावाड़ा में नवनिर्मित ग्रामोदय तीर्थ (नर्मदेश्‍वर प्रांण प्रतिष्‍ठा) का लोकार्पण कर इसे आमजनों के लिए स‍मर्पित किया। इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने संतों तथा कन्‍यापूजन उपरांत न‍वनिर्मित मंदिर में पूजन-अर्चन किया। उन्‍होंने मंदिर परिसर में अन्‍य जनप्रतिनिधियों के साथ पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, विधायक बरघाट श्री कमल मर्सकोले, पूर्व जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, श्री आलोक दुबे, श्री वैभव पवार, कलेक्‍टर सुश्री संस्‍कृति जैन, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता, सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय सहित अन्‍य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्‍य नागरिकों, अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति रही।