सिवनी l पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद पटेल जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत कंडीपार के ग्राम कोलासुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री श्री पटेल ने सागर नदी उद्गम स्‍थल का निरीक्षण किया तथा पूजन अर्चन कर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, विधायक बरघाट श्री कमल मर्सकोले, पूर्व जिला अध्‍यक्ष भाजपा श्री आलोक दुबे सहित अन्‍य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।       मंत्री श्री पटेल ने उपस्थितजनों को संबोधित कर कहा कि प्राकृतिक रूप से दुर्गम पहाड़ों से निकलने वाली नदियां जीवन का आधार है। नदियों से मिलने वाला जल हमारे भरण-पोषण तथा अन्‍य जरूरतों के लिए नितांत अनिवार्य है। उन्‍होंने कहा कि आज हम देखते हैं कि नदियों के स्‍त्रोत लगातार सूख रहे हैं, हमें आने वाली पीढी के उज्‍जवल सुगम भविष्‍य के लिए आज चिंतन करने की आवश्‍यकता है। मंत्री श्री पटेल ने शासन के जल गंगा संवर्धन अभियान में भी प्रकाश डालकर युवाओं को आगे आकर जिम्‍मेदारी लेने की बात कही। उन्‍होंने युवाओं से जल स्‍त्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन तथा वृक्षारोपण के लिए आगे आने की बात कही। उन्‍होंने कहा कि पौधे लगाना ही नहीं बल्‍की पौधे का वृक्ष बनना जरूरी है। उन्‍होंने उपस्थितजनों से आने वाले बेहतर भविष्‍य के लिए जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण का आव्‍हान किया।