जबलपुर l  भगवान परशुराम जी की प्राचीन तपोस्थली श्री परशुराम धाम मटामर के परशुराम पर्वत शिखर पर श्री परशुराम धाम विकास समिति द्वारा स्थापित 15 फुट लंबा फरसाधारी 31 फुट ऊंची प्रतिमा विश्व की एकमात्र प्रतिमा है जो की गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है। परशुराम धाम विकास समिति के अध्यक्ष डॉ .एच. पी.तिवारी ने बताया की आज सुबह 10 बजे विविध धार्मिक आयोजनों के साथ भगवान परशुराम जी का महाभिषेक किया जायेगा। समिति के सचिव सचिन मिश्रा ने बताया की विश्व प्रसिद्ध इस प्रतिमा का निर्माण तत्कालीन सचिव साकेतवासी श्री राम मिलन मिश्रा तथा तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. एच .पी. तिवारी द्वारा बिना किसी चंदे के पूर्णतः अपने निजी संसाधनों और इष्टमित्रों के सहयोग से कराया गया,जिसकी प्राण प्रतिष्ठा 6 नवंबर 2014 को की गई। तपोस्थली में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने का आग्रह सरपंच संजय तिवारी,पूर्व सरपंच सुधीर चौबे,गुलाब यादव,संतोष चौबे,संतोष चौबे, डॉ. राजेंद्र तिवारी,मलखान सिंह यादव, दिनेश दुबे,प्रभात तिवारी,अनिल तिवारी, धर्मेंद्र मिश्रा, डॉ.श्रद्धा तिवारी,विकास तिवारी,श्रुति कीर्ति मिश्रा,आशुतोष तिवारी, एड.राजेंद्र मिश्रा आदि ने किया है।