आसमान से बर्फ की तरह राख गिर रही है,शुक्र है कि हम सुरक्षित हैं
Updated on 13 Jan, 2025 07:05 AM IST BY INDIATV18.COM
लॉस एंजेलिस । अभिनेत्री प्रीति जनता ने ‘एक्स’ पर कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन देखने को मिलेगा। उन्होंने लिखा, ‘‘आसमान से बर्फ की तरह राख गिर रही है। हमारे आसपास की तबाही देखकर मैं बहुत दुखी हूं। भगवान का शुक्र है कि हम सुरक्षित हैं।’’अभिनेत्री ने अग्निशमन विभाग और दमकलकर्मियों के प्रयासों के लिए उनकी प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं जो विस्थापित हुए हैं और इस आग में अपना सबकुछ खो चुके हैं। उम्मीद है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा...।’’ अमेरिकी मीडिया में आईं खबरों के अनुसार, इस सबसे बड़ी आग के लगने का कोई कारण पता नहीं चला है।