खेती के लिए पोषक तत्व है जरूरी-संगोष्ठी आयोजित
बुरहानपुर l खेती में पोषक तत्वों का महत्व, उत्पादन में वृद्धि, एवं उपभोग करने वाले उपभोक्ता के लिए भी जरूरी है। यह बात कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने कही। किसानों को माइक्रो न्यूट्रिएन्ट, नैनो यूरिया, नैनो डीएपी की समय पर गुणवत्तायुक्त उपलब्धता कराने हेतु आज खकनार विकासखंड अंतर्गत समस्त डीलर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्देशित किया गया कि, खाद, बीज, कीटनाशक विक्रय करते समय किसान को बिल अवश्य दें। उन्होंने कहा कि सभी कृषि आदान विक्रेता माईक्रो न्यूट्रिएन्ट रखें तथा किसान को बीज या माईक्रो न्यूट्रिएन्ट देते समय उनकी उपयोगिता एवं उसकी विशेषता भी बतलायें।