पीटीआई के प्रदर्शन से सहमी शहबाज सरकार, झड़प के बाद इमरान की पार्टी के 564 लोग गिरफ्तार

इस्लामाबाद में हो रहे विरोध प्रदर्शनों ने पाकिस्तान की शहबाज सरकार की नींद उड़ा दी है। प्रदर्शनकारियों से झड़प के बाद पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के समर्थकों समेत 564 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर के लापता होने के बाद खैबर पख्तूनख्वाह की प्रांतीय विधानसभा ने आपात सत्र बुला लिया, लेकिन गंडापुर लौट आए और उन्होंने विधानसभा सत्र को भी संबोधित किया। गंडापुर ही पीटीआई के प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं, इसलिए उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों व पुलिस के बीच शनिवार को इस्लामाबाद में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसक झड़प के बाद रविवार को भी तनावपूर्ण हालात रहे। पीटीआई ने रातभर चली बैठक में फैसला किया है कि प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक पार्टी संस्थापक इमरान अपने समर्थकों से इसे खत्म करने के लिए नहीं कहते।