स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में शतक जड़ दिया है। सौराष्ट्र से खेलने वाले पुजारा ने सोमवार को रणजी ट्रॉफी के राउंड दो में छत्तीसगढ़ के खिलाफ शतक जड़ा। यह उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट का 66वां शतक रहा। इस शतक के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास शतक लगाने के मामले में दिग्गज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।