जबलपुर l राज्य शासन के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस के पुलिस ग्राउंड पर आयोजित जिले के मुख्य समारोह स्थल पर भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 एवं महिला सुरक्षा पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई ।  गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने फीता काटकर इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया । इस अवसर पर संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा विकास कार्यों पर केंद्रित प्रदर्शनी भी लगाई गई । मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने इन प्रदर्शनियों का अवलोकन किया । कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह इस मौके पर उनके साथ थे ।