जबलपुर l लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के निर्देशन में आज नागपाल गार्डन मदन महल में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा शिविर आयोजित की गई। इस दौरान मंत्री श्री सिंह ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें। शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की केवायसी, आधार कार्ड, संबल कार्ड, श्रमिक कार्ड, प्रधानमंत्री स्‍व‍ निधि योजना, उज्‍जवला योजना और मतदाता परिचय पत्र से संबंधित समस्‍याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये। शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बीपीएल कार्ड व राशन कार्ड बनवाने के लिये आये हितग्राहियों से कहा कि उनकी समस्‍याओं का समाधान निश्चित ही किया जायेगा। साथ ही अधिकारियों से कहा कि कैम्‍प के समय तक रूककर हितग्राहियों की समस्‍याओं का समाधान करें। मंत्री श्री सिंह ने इस दौरान तृतीय वर्ग कर्मचारी संगठन व पेंशनर्स एसोसियेशन के कैलेंडर का विमोचन किया।

रामनगर सूपाताल के पीछे तथा कोष्‍ठा मोहल्‍ला में आयोजित चौपाल में मंत्री श्री सिंह ने जनता का आभार प्रदर्शन करते हुये कहा कि आपकी समस्‍याओं का समाधान किया जायेगा। चुनाव के पहले उन्‍होंने जो वादे किये थे उसे पूरा किया जायेगा। माताओं बहनों के सम्‍मान में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। साथ ही कहा कि आपके कल्‍याण के लिये छुई खदान में 27 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन स्‍वीकृत किया। सिंघाड़ा मोहल्‍ला में भी सामुदायिक भवन बनाने की स्‍वीकृति दी। पानी की समस्‍या को देखते हुये वहां चार बोरवेल कराने के निर्देश दिये। साथ ही सीसी रोड व नाली निर्माण करने को कहा। जिसमें फूलवाड़ी में तथा दादी किराना से मासाब के घर सूपाताल तक क्रमश: 34 व 32 लाख की लागत से सीसी रोड बनाने को कहा। पट्टे की समस्‍या को लेकर उन्‍होंने कहा कि धारणाधिकार अंतर्गत पट्टे बनाने का काम किया जायेगा। इसके लिये मंगलवार को तीन दिवसीय कैम्‍प लगेगा। इसके साथ ही समग्र आईडी, आधार अपडेशन, आयुष्‍मान कार्ड आदि के लिये 17 फरवरी को छुई खदान में कैम्‍प लगाने के निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्‍व में राम मंदिर का निर्माण किया गया। आयुष्‍मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जा रहा है। मोदी जी के कारण ही जबलपुर में विकास हो रहा है। आपको जब भी जरूरत पड़े आपकी समस्‍याओं के लिये मंत्री श्री सिंह स्‍वयं उपस्थित होंगे। उन्‍होंने टीआई को निर्देश दिये की क्षेत्र में अवैध शराब, जुआं और चोरियों पर तुरंत कार्यवाही करें। गढ़ा में आयोजित जन चौपाल में उन्‍होंने कहा कि जबलपुर के विकास के लिये उन्‍होंने सांसद रहते हुये फ्लाई ओव्‍हर का कार्य शुरू कराया, आईटी पार्क बनवाया, देश की दूसरी सबसे बड़ी रिंग रोड की सौगात दिलाई, भेड़ाघाट में साइंस सेंटर और जियोलॉजिकल पार्क तथा जबलपुर एयरपोर्ट के विस्‍तारिकरण जैसे कई महत्‍वपूर्ण कार्य किये। उन्‍होंने कहा कि जबलपुर में रेल्‍वे स्‍टेशन से लेकर सदर, गोरखपुर, ग्‍वारीघाट तक तथा सिविक सेंटर से बड़ा फुहारा, बल्‍देवबाग, दमोह नाका, आधारताल तक रोप वे के लिये डीपीआर तैयार किया जा रहा है। इसके बनने से जबलपुर के विकास को एक नई दिशा मिलेगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अब विकास के काम तेज गति से होंगे। जहां सड़क बनानी है वहां सड़क बनायी जायेगी और जहां सड़क चौड़ीकरण करना है वहां भी लोगों की सहमति से कार्य किया जायेगा। इस दौरान श्री अतुल चौरसिया सहित अन्‍य पदाधिकारी व बड़ी तादात में आमजन उपस्थि‍त थे।