जबलपुर l लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने आज गढ़ा निवासी श्री अशोक मनोध्‍या के निवास पहुंचकर उनके 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्‍य पर शुभकामनाएं दी। इसके बाद मंत्री श्री सिंह ने साहू समाज द्वारा भक्‍त शिरोमणी मां कर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य शिविर एवं भंडारा कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्‍होंने कहा कि मॉं कर्मा देवी सदैव परोपकार को दृष्टि में रखकर कार्य किया। उनके कार्य सदैव आदर्श व प्रेरणा स्‍त्रोत रहेंगे। उन्‍होंने इस अवसर पर संस्‍कारधानी के सभी निवासियों को मां कर्मा देवी जयंती की शुभकामनाएं दी।

आमजनों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट

लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने आज मदन महल के पास नागपाल गार्डन स्थित कार्यालय में आमजन एवं कार्यकर्ताओं से भेंट किया। इस दौरान उन्‍होंने लोगों की समस्‍याओं को सुना और उनके त्‍वरित निराकरण के निर्देश दिये। मंत्री श्री सिंह ने लोगों के पास जाकर आवेदन लिए, जिसमें साफ- सफाई, पेंशन, पात्रता पर्ची, फीस माफ, टीसी प्रदाय करने तथा आर्थिक सहयोग प्रदान करने के आवेदन शामिल थे। उन्‍होंने कहा कि जनता की समस्‍याओं के समाधान की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनता की समस्‍याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें। इस दौरान श्री अभय सिंह, श्री कौशल सूरी सहित अन्‍य गणमान्‍य नागरिक व क्षेत्रीय जन उपस्थित थे।