मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेंड़ा गांव का अजब - गजब मामला सामने आया है इस गांव के करीब 45 किसान हत्प्रभ हैं कि उनने अपनी जमीन बेची ही नहीं और पूरे गांव की 380 बीघा जमीन की रजिस्ट्री आखिर कैसे हो गई ..? किसानों ने अपने खेतों की जमीन के दस्तावेज सरकारी रिकॉर्ड से नकल के जरिए निकलवाए और उसे लेकर वे एसडीएम मुरैना भूपेंद्र सिंह के पास पहुंचे भी लेकिन भूमाफिया से अधिकारियों की मिलीभगत के चलते निराशा ही हाथ लगी। बात अब सीएम हाउस तक पहुंची है कि उस इलाके का एक सबसे बड़ा भू-माफिया है जो लोगों की जमीनों को फर्जी तरीके से बेच देता है। ये काम भी उसी का किया हुआ है।