रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में हुई बढ़ोत्तरी

खंडवा l भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी की गई है, जिसमें गेहूं का एम.एस.पी. 2425 रूपये प्रति क्विंटल हो गया है, जबकि पिछले वर्ष गेहूं का एम.एस.पी. 2275 रूपये प्रति क्विंटल था। किसान कल्याण तथा कृषि विकास उपसंचालक श्री के.सी. वास्केल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा गेंहू फसल के लिए 150 रूपये की बढ़ोतरी की गई है। इसी प्रकार चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य एम.एस.पी. रेट 5650 हो गया है, जो पिछले वर्ष 5440 रूपये प्रति क्विंटल था। जिसमें चने फसल के लिए 210 रूपये की बढ़ोतरी की गई है। इस तरह भारत सरकार ने रबी सीजन की प्रमुख फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है, इसके अलावा जौ पर 130 रूपये, मसूर पर 275 रूपये, रेपसीड/सरसों पर 300 रूपये एवं कुसुम पर 140 रूपये की बढ़ोत्तरी की गई। उन्होंने बताया कि किसानों को पिछले साल की अपेक्षा इस रबी विपणन सीजन में पहले से अधिक एम.एस.पी. मिलेगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि अपनी गेहूं एवं चना फसल की गिरदावरी संबंधित पटवारी से मिलान कर लें ताकि पंजीयन के समय अनावश्यक परेशानियों का सामना ना करना पड़े।