संभागायुक्त ने फसल क्षति का लिया जायजा
पन्ना l संभागायुक्त डाॅ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को अजयगढ़ तहसील अंतर्गत विगत 12 एवं 13 फरवरी की रात्रि में असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों देवलपुर एवं मौकछ पहुंचकर फसल एवं मकान क्षति व पशु हानि की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान संयुक्त सर्वे दल गठित कर ओलावृष्टि से खराब फसल व मकान क्षति के सर्वे का कार्य समय सीमा में पूर्ण कर प्रभावित किसानों को मुआवजा वितरण के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर हरजिंदर सिंह, एसडीएम अशोक अवस्थी, तहसीलदार सुरेन्द्र अहिरवार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।कमिश्नर ने ग्रामवासियों से संवाद कर आश्वस्त किया कि ओलावृष्टि के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए राहत राशि वितरण का सर्वे शुरू हो गया है। पूर्ण सर्वे के बाद शासन के निर्देशानुसार फसल व मकान क्षति सहित पशु हानि का पूरा मुआवजा व आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने आरबीसी 6-4 के तहत जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने खेतों में पहुंचकर क्षतिग्रस्त फसलों और ग्राम के क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण भी किया। राजस्व सहित कृषि एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी और जनपद पंचायत सीईओ को भी आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि सर्वे उपरांत नियमानुसार पात्र किसानों को राहत राशि का वितरण किया जाएगा।