रेडक्रॉस मानवतावादी संगठन है - त्रिपाठी

रेडक्रास सोसायटी की बैठक संपन्न रायसेन -जिला चिकित्सालय में भारतीय रेडक्रास सोसायटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जनरल सेक्रेटरी भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा प्रदीप त्रिपाठी ने की । प्रांत प्रचारक सेवा भारती सुरेंद्र सोलंकी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए त्रिपाठी ने कहा कि दुनिया चाहे कितनी ही तरक्की कर ले परंतु प्राकृतिक आपदाएं और आपातकालीन स्थितियां निरंतर सामने आती रहेंगी। ऐसे हालात में जिस संस्था का नाम लोगों के दिमाग में सबसे पहले आता है, वो रेड क्रॉस है।’’ रेडक्रास मानवतावादी संगठन है। इस संगठन की प्रेरणा से लाखों स्वयं सेवक प्राकृतिक आपदाओं, आपातकालीन परिस्थितियों में पीड़ित मानवता की सेवा करते हैं । रेडक्रास संगठन ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अद्भुत और प्रेरणा दायक कार्य किए हैं।
पीड़ित मानवता की सेवा के लिए हमें प्रयास करना होंगे। यदि यह प्रयास ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ किये जाएं तो निश्चित रूप से चमत्कारिक नतीजे आएंगे। ऐसे नतीजे इतिहास के पन्नों में दर्ज होते हैं और सदैव इनकी मिसाल दी जाती है । इसके लिए रेडक्रास के माध्यम से विद्यार्थियों, युवाओं एवं समाज के प्रत्येक वर्ग के बीच पहुंचकर संकल्प लेना होगा ।
बैठक में डॉक्टर दिनेश खत्री मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉक्टर ए.के. शर्मा सिविल सर्जन, मोहन लालवानी, डॉक्टर अवधेश अग्रवाल, राजीव चौबे, हरीश मिश्र, संजय गोहिल, दीपक कांकर, बृजेंद्र बघेल, ऋषि राज बघेल, सुरेश सक्सेना, गिरधारी लाल शाक्य उपस्थित रहे।