भोपाल l आज मध्यप्रदेश शासन के पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री राकेश सिंह से वल्लभ भवनभोपाल में इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी  ने आत्मीय भेंट की।  इस बैठक का मुख्य उद्देश्य इंदौर और उसके आसपास के क्षेत्रों में लंबित कामों की समीक्षा और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करना था।

बैठक के दौरान निम्नलिखित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई:

            इंदौर-देपालपुर फोरलेन: इस महत्वपूर्ण परियोजना के जल्द से जल्द पूरा होने की संभावनाओं पर विचार किया गया और इसे प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया।

इंदौर-खुड़ैल फोरलेन: इस परियोजना के महत्व को समझते हुएइसके शीघ्र निष्पादन के लिए आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा हुई।

      सांवेरदेपालपुर और राऊ से संबंधित प्रस्ताव: इन क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई और इन परियोजनाओं के लिए बजट में प्रावधान करने के निर्देश दिए गए।

            मंत्री श्री राकेश सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन सभी परियोजनाओं के लिए आवश्यक बजट का प्रावधान सुनिश्चित करें और उनके निष्पादन में कोई विलंब न हो। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार इंदौर क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

            श्री शंकर लालवानी  ने मंत्री जी का आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से इंदौर और उसके आसपास के क्षेत्रों में यातायात की सुविधा और विकास को बढ़ावा मिलेगा। इस बैठक से यह स्पष्ट हुआ कि प्रदेश सरकार इंदौर के विकास को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक कदम उठा रही है और क्षेत्र की जनता को शीघ्र ही इन परियोजनाओं का लाभ मिलेगा।