श्योपुर l वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री रामनिवास रावत ने विजयपुर विकासखण्ड क्षेत्र में 13 करोड 26 लाख 23 हजार रूपए की लागत से बनने वाली 3 सडकों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर ग्राम विनेगा, चिमलवानी, सहसराम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा वन मंत्री श्री रावत का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला महामंत्री श्री अरविन्द जादौन, श्री परीक्षित धाकड, श्री श्रीधर गुर्जर, श्री भरतलाल गर्ग सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री रावत ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा तीनो सडको का निर्माण किया जायेगा, डामरीकृत सडक बनने से ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी तथा ग्रामीणों को बारहमासी सडको की उपलब्धता से सुविधा मिलेगी। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा विजयपुर आगमन के दौरान की गई घोषणाओ के क्रम में उक्त सडको के निर्माण को स्वीकृति मिली है, इन सडको के निर्माण से ग्रामीणों को बारहमासी आवागमन सुलभ होगा।

इन सडकों का किया गया भूमिपूजन

वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री रामनिवास रावत द्वारा चिमलवानी से पटपरा पहुंच मार्ग तथा विनेगा से नेहरखेडा पहुंच मार्ग, सहसराम से सिगाइच पहुंच मार्ग का भूमिपूजन किया गया। चिमलवानी से पटपरा तक 8 किलोमीटर लम्बी सडक का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा 6 करोड 75 लाख 63 हजार रूपये की लागत से किया जायेगा। इसी प्रकार विनेगा से नेहरखेडा तक पहुंच मार्ग 3.10 किलोमीटर सडक बनेगी, इसकी लागत 2 करोड 94 लाख 14 हजार है। इसके साथ ही सहसराम से सिगाइच तक 4 किलोमीटर लम्बी सडक बनेगी, जिसकी लागत 3 करोड 56 लाख 46 हजार है, इन सडको का निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जायेगा।