किसान राजा पटेल उद्यानिकी फसलों से कमा रहे अतिरिक्त लाभ
देवास l केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की मंशा है कि कृषि का लाभ का धंधा बने। इसके लिए शासन द्वारा किसान हितैषी कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं का लाभ पाकर कृषक बड़ी संख्या में फसलों का उत्पादन कर रहे हैं, वहीं अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं। किसानों की अच्छी आय होने से कृषक आर्थिक तौर पर भी सुदृढ़ हो रहे हैं। इन्हीं किसानों में विकासखण्ड देवास के ग्राम आक्या निवासी कृषक श्री राजा पटेल हैं, जिन्होंने उद्यानिकी विभाग महत्ती योजना का लाभ लिया है।
किसान श्री राजा पटेल पिता मंसूर पटेल उद्यानिकी विभाग से जुड़कर एक बीघा जमीन में पुष्प (गेंदा) किस्म मेरीगोल्ड लगाया है। किसान श्री राजा बताते है कि पुष्प (गेंदा) की फसल को लगाने से अन्य फसलों की तुलना में लागत बहुत कम लगती है, वर्तमान में एक बीघा में लगभग 90 क्विंटल उत्पादन प्राप्त होगा, त्यौहारों के समय गेंदा का भाव लगभग 70-80 रूपये प्रति किलोग्राम तथा सामान्य रूप से 25-30 रूपये प्रति किलोग्राम तक प्राप्त होता है। इससे मुझें लगभग 03 लाख 75 हजार रूपये तक अतिरिक्त आय प्राप्त होती है।
किसान श्री राजा को उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा विभागीय प्रशिक्षण एवं तकनीकी मार्गदर्शन मिला है। जिससे उद्यानिकी की नवीन तकनीक से खेती कर रहे है। किसान श्री राजा उद्यानिकी विभाग की योजनाओं लाभ मिलने एवं किसान हितैषी योजनाओं के संचालन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद दे रहे है।