रॉयल प्रेस क्लब ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

भोपाल l आज रॉयल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित फाग महोत्सव में पत्रकार साथियों ने फूलों की होली का आनन्द लिया। और आज रॉयल प्रेस क्लब के अध्यक्ष पंकज भदौरिया के जन्म दिवस का शुभ अवसर भी था उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने पंकज भदौरिया को जन्म दिवस की अनेक अनेक शुभकामनाएं भी दी l रंगोत्सव पर आज उपस्थित सभी पत्रकारसाथी गणों, रॉयल प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यगणों के बीच प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे l क्या वरिष्ठ - क्या कनिष्क सभी पत्रकार साथियों ने फूलों से जमकर होली खेली और होली के गीतों पर जमकर नाचे l इस अवसर उपस्थित महिला पत्रकारों ने भी जमकर फूलों की होली का आनन्द लिया l