कुंडा का गुंडा के नाम से मशहूर विधायक के खिलाफ FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के बाहूबली नेता कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ उनकी पत्नी भानवी सिंह की शिकायत के आधार पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया गया है। राजा भैया के खिलाफ सात मार्च को दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस के मुताबिक भानवी ने अपनी शिकायत में रघुराज पर कई साल तक शारीरिक और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है। राजा भैया समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री भी रहे हैं l जब मायावती उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनी थी तो उन्होंने रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को आतंकवाद निरोधक अधिनियम (POTA) के तहत गिरफ्तार करवाकर जेल में डलवा दिया था l इसी दौर ने उन्हें कुंडा का गुंडा नाम से मशहूर कर दिया था l राजा भैया कल्याण सिंह की सरकार में भी मंत्री रहे हैं l