मंत्री राकेश शुक्ला ने दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
भोपाल।प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने देश और प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। मंत्री राकेश शुक्ला ने अपने संदेश में कहा कि देश में गणेश चतुर्थी से शुरू होना होने वाला गणेशोत्सव केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व भी रखता है। यह त्योहार सामूहिकता, भाईचारे और समाज में एकता का प्रतीक है। यह उत्सव हमें भगवान श्रीगणेश के गुणों को अपनाने के लिए प्रेरित करता है।
मंत्री शुक्ला ने कहा कि गणेश चतुर्थी के साथ गणेशोत्सव का त्यौहार आप सब के जीवन में सकारात्मकता और आशावादी सोच को बढ़ाएं। ऐसी में कामना करता हूं।