नर्मदा जयंती के तहत आयोजित दीपदान में आटे एवं पत्तल के दियो का उपयोग हो – प्रभारी मंत्री

नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह ने मंगलवार को नर्मदा जयंती के आयोजन के संबंध में सक्षम समिति की बैठक ली। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए की नर्मदा जयंती के अवसर पर घाटों पर दीपदान करने की परंपरा रही है। दीपदान में आटे के एवं पत्तल के दियो का उपयोग किया जाए। प्लास्टिक पूर्णतः प्रतिबंधित रहे। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए की नर्मदा जयंती के अवसर पर आम श्रद्धालुओं को भी कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े वह आसानी से घाटों पर पहुंच सके, इसके लिए जिला प्रशासन श्रद्धालुओं की राह आसान बनाएं। उन्हें अनावश्यक रूप से घाटों तक जाने से ना रोके। प्रभारी मंत्री ने कहां की नर्मदा जयंती के अवसर पर विभिन्न घाटों पर काफी भीड़ रहती है तो ऐसे में वॉंस टावर के आसपास अनाउंसमेंट की व्यवस्था हो। लोग आकर अपनी परेशानी बता सके। वॉंस टावर पर पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती की जाए। ताकि वे लोगों की समस्या धैर्य से सुन सके। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सेठानी घाट पर बनाए जाने वाले जल मंच पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इसके पूर्व कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने नर्मदा जयंती के आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नर्मदा जयंती का महोत्सव 2 से 3 दिन तक आयोजित किया जाएगा। 3 फरवरी को नगर पालिका द्वारा प्रस्तावित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दिन प्रात 9:00 बजे से मंगलाचरण, मां नर्मदा का पूजन अर्चन, आंदराजलि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही रंगोली चित्रकला की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। लोक गायन होगा , वही 4 फरवरी नर्मदा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री जी का शाम 5:00 बजे आगमन होगा। कन्या पूजन, अतिथियों द्वारा नर्मदा आरती एवं पूजन का कार्य के कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों का उद्भभोदन होगा। उसके पश्चात नगर पालिका द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन देर रात्रि तक किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि सेठानी घाट पर बनाए जाने वाले जल मंच की क्षमता का प्रमाण पत्र जल संसाधन विभाग द्वारा दिया जाएगा। जल मंच पर 80 लोगों के बैठने की क्षमता रहेगी। सुरक्षा के लिए एडिशनल एसपी, कमांडेंट होमगार्ड और अन्य पुलिस बलो की तैनाती की जाएगी। जल मंच पर जो व्यक्ति आएंगे उनके सर्टिफिकेट एसडीएम देंगे। घाट पर मीडिया के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस से बोट पर सवार होकर जल मंच तक आएंगे। कलेक्टर ने बताया कि सभी लोगों को आमंत्रण पत्र समय से पूर्व दिया जाएगा। तिलक भवन में इमरजेंसी वार्ड बनाकर यहां डॉक्टर और एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। घाट पर तैराको का दल पर्याप्त संख्या में रहेंगे। विद्युत आपूर्ति निर्बाध गति से की जाएगी। घाट पर लाइव जैकेट एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। नगर पालिका शहर के प्रमुख स्थानों पर एलईडी के माध्यम से जल मंच के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुनिश्चित कराएंगी। 4 फरवरी की सुबह शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। घाट पर कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा।
राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने कहा कि तवा से अनायास पानी न छोड़ा जाए इसकी चिंता की जाएगी। नर्मदापुरम विधायक डॉक्टर सीता सरन शर्मा ने कहा कि जिले के सभी अधिकारी अनुभवी है। उन्होंने कहा की संस्कृति विभाग से संपर्क करके सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आवश्यक सहयोग लिया जाए। सोहागपुर विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह ने कहा कि लाइटिंग ऊपर जलती रहे नीचे उजाला होता रहे।
पंडित गोपाल खंडहर ने कहा कि आमंत्रण पत्र में हमेशा नर्मदा जयंती का उल्लेख रहता है लेकिन नर्मदा जयंती के बजाय नर्मदा प्रकट उत्सव शब्द का उल्लेख किया जाए। अनोखेलाल राजोरिया ने कहां की इस दिन मांस मदिरा की दुकानों पर पूर्णता रोक रहे। एक अन्य सदस्य ने कहा कि घाटों पर आम जनों की भावना का ध्यान रखते हुए उनके आने जाने पर रोक ना लगाई जाए। श्री राकेश फौजदार ने कहा कि डॉग ब्राइट की घटनाएं बहुत हो रही है। नर्मदा जयंती के अवसर पर अपार भीड़ रहेगी अत ऐसी घटना ना हो। श्री मनोहर बडानी ने कहा कि कुंभ मेले को देखते हुए दीपदान की भव्य व्यवस्था की जाए।