उर्वरक विकेता मेसर्स जे.डी. एग्रो एजेन्सी के विरुद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी

हरदा / कृषि विभाग के दल् ने मंगलवार को उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 में विनिर्दिष्ट प्रावधानो के तहत उर्वरक विक्रेता मेसर्स जे.डी. एग्रो एजेन्सी हरदा के विक्रय एवं भण्डारण प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया। दल मे उर्वरक निरीक्षक सुश्री रचना पटेल, प्र. वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विकासखण्ड हरदा श्रीमति संगीता डावर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री कमलेश कुमार भादेकर तथा सहायक श्री जितेन्द्र मंडलोई शामिल थे। उपसंचालक कृषि श्री जे. एल. कासदे ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं के आधार पर उर्वरक विक्रेता मेसर्स जे.डी. एग्रो एजेन्सी हरदा को कारण दर्शी सुचना पत्र जारी किया गया है, विक्रेता द्वारा कारण दर्शी सुचना पत्र के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के उपरांत आगामी कार्यवाही की जावेगी I (