बालाघाट कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने धान उपार्जन से जुड़े विभागों के साथ मंगलवार को जिला उपार्जन समिति की बैठक की। बैठक में कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने सहकारिता विभाग को किसानों के भुगतान के सम्बंध में निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि शेष बचें किसानों को भुगतान की रिपोर्ट हर दिन उन्हें प्रस्तुत की जाए। इसके अलावा धान परिवहन के सम्बंध में संबंधित विभागों से कहा कि परिवहन के कार्य मे तेजी लाई जाए। जिले में लगभग 55 उपार्जन केंद्रों का परिवहन कार्य पूर्ण हो चुका है। इन केंद्रों की प्रथम, द्वितीय और तृतीय तौल का डेटा 3 दिनों के भीतर उपलब्ध कराएंगे। कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने नॉन एफएक्यू धान की मात्रा की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। पूर्व में उपार्जन कार्य के दौरान 23 मिलर्स को सीएमआर जारी नही करने के कारण शोकॉज जारी किए गए थे। इस पर आगामी कार्यवाही की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। बैठक में डीएसओ ज्योति बघेल आर्य, डीएमओ श्री रघुवंशी, जिला खाद्य आपुर्ति अधिकारी श्रीमती ज्‍योति बघेल, कृषि उपसंचालक श्री राजेश कुमार खोब्रागढ़े, सीसीबी सीईओ श्री आरसी पटले व अन्‍य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।