राजा रघुवंशी हत्याकांड में उज्जैन में तंत्र क्रिया किए जाने का बडा़ खुलासा

उज्जैन l स्थानीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रामेश्वर दास महाराज ने यह दावा किया है कि 28 मई को उनके पास राजा और सोनम के परिवार का एक युवक आया था l राजा और सोनम दोनों की तंत्र क्रिया करने के पहले महंत ने राजा और सोनम के फोटो और कपड़े मंगवाए थे। जिसके बाद यह अनुष्ठान शुरू हुआ। तंत्र अनुष्ठान के दौरान राजा के कपड़ों को पर्ची पर लिखकर मंत्रों के साथ गोबर में लपेटकर रखा और इस अभिमंत्रित यंत्र पर 50 किलो वजन रखा था। विशेष बात यह थी कि प्रतिदिन सुबह शाम इन मंत्रों का जाप किया जाता था और बीज मंत्रों से अनुष्ठान भी होता था। इस अनुष्ठान के बाद पांचवें दिन राजा की लाश मिल गई थी और फिर बाद में सोनम का भी पता चल गया।