सोनम ने हनीमून के बहाने चार लाख में रची राजा की हत्या की साजिश

इंदौर l राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने बताया कि सोनम ने हनीमून के बहाने से हत्या का पूरा प्लान पहले से बना रखा था। वो साजिश के तहत ही राजा को हनीमून पर लेकर गई थी। हम लोगों को तो बस इतना ही पता था कि कामाख्या दर्शन करने जाने का प्लान है। वहां जाकर सोनम ने पूरा प्लान बनाया। उसने राजा को शिलांग जाने के लिए तैयार किया। राजा ने फोन पर बताया था कि वो अब शिलांग जा रहा है। मैं पूछा भी अभी अचानक से क्यों तो राजा ने बताया कि सोनम ने पहले ही टिकट करा रखा है इसलिए यहीं से शिलांग जा रहा हूं। सोनम अपने साथ 9 लाख रुपये कैश ले गई थी। उनसे हत्या की सुपारी चार लाख रुपये में भी थी। हत्या के बाद आरोपियों को 50 हजार रुपये दिए थे, ताकि वह भाग जाएं। बताते हैं कि सोनम के बैंक अकाउंट में भी पांच लाख रुपये से ज्यादा की राशि थी। राजा की हत्या के बाद वे लंबे समय तक लापता रहने की प्लानिंग के साथ गई थी।