एक ही स्कूल के पांच छात्र कक्षा 12वीं की टापर लिस्ट में

भोपालl आज 10वीं-12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दोनों के नतीजे एक साथ जारी किए हैं। 10वीं कक्षा में मृदुल हरिशंकर पाल ने टॉप किया है। वहीं 12वीं कक्षा में नारायण शर्मा ने बाजी मारी है। इस बार के परिणाम में 10वीं में 63.23 प्रतिशत स्टू़डेंट्स तो 12वीं में 58.75 प्रतिशत स्टू़डेंट्स पास हुए हैं।12वीं की टॉपर लिस्ट में इस बार राजधानी भोपाल का जलवा देखने को मिला है। राजधानी के सुभाष उत्कृष्ट स्कूल के 5 छात्र मेरिट लिस्ट में शामिल है। समिका वर्मा ने भी दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं स्नेहा गंगवार ने 6वां स्थान, सचिन लोधी भी 7वें स्थान पर और हिमांशु प्रताप सिंह 10वें स्थान पर रहे।