प्रियंका गांधी के स्वागत में लगे पोस्टरों में सरकार की योजनाओं का गुणगान बना चर्चा का विषय

ग्वालियर में आज प्रियंका गांधी आ रही है, उनके स्वागत में कांग्रेस ने जगह जगह फ्लेक्स और पोस्टर लगवाए हैं वही कुछ अन्य पोस्टर भी चर्चा का विषय बन गए हैंl भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का एक ट्वीट चर्चा मे है .... प्रियंका गांधी जी , आप मुस्कुराइए , आप मध्य प्रदेश में है.... जहां - -45 लाख लाड़ली लक्ष्मी बेटियां है... -1 करोड़ 25 लाख लाड़ली बहनो को यहां 1000 रुपए प्रतिमाह मिल रहे है... -किसानों को कर्जमाफी का झांसा देने वाली कांग्रेस के कारण डिफॉल्टर हुए किसानों की ब्याज माफी का पैसा शिवराज सरकार दे रही है.... -मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा गरीबी घटी है.. -यहां विकास दर 19.76% है.. -कांग्रेस की तरह बेरोजगारी भत्ता का झूठा झांसा नहीं बल्कि सीखो कमाओ योजना है... -यहा भाजपा सरकार में योजनाएं बंद नहीं , बल्कि बेहतर हो रही है... -यहां बेटियां बोझ नहीं देवियां है.. -लाड़ली लक्ष्मी योजना से लखपति बेटी पैदा हो रही है... -यहां बुजुर्ग अब हवाई यात्रा से तीर्थदर्शन कर रहे है... आप भी मुस्कुराइए और आपके साथ मध्य प्रदेश के तमाम कांग्रेस के नेताओं को भी मुस्कुराने का कहिये... दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अवनीश भार्गव ने कहा है कि सलूजा जी अगर रोज के अखबार पढ़ते होंगे तो वे भी जानते होंगे कि मध्यप्रदेश में आखिर क्या हो रहा हैl पूरा प्रदेश प्रियंका गांधी जी के मध्यप्रदेश में स्वागत के लिए तैयार खड़ा है इसलिए भाजपा के पेट में दर्द हो रहा हैl