इंद्रदेव को मनाने के लिए किसानों ने खेत में बैठकर गाए भजन

सीहोर l ग्राम शाहपुर कोड़िया के खेतों में बैठकर खड़ी हुई सूख रही सोयाबीन की फसलों में बैठक अनोखा भजन किसान व समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ग्राम चंदेरी के द्वारा बनाए गए भजन को ढोलक पेटी के साथ गाकर वर्षा होने की मांग की गई है, क्योंकि विगत एक माह से वर्षा नहीं हो पा रही है, जिसके कारण खेतों में दरारें हो रही और फसल सूख रही है। जिसको लेकर ग्रामीण किसानों द्वारा इंद्रदेव को मनाने के लिए भजन गाकर खेतों में बैठकर सूख रही सोयाबीन व अन्य फसलों में पानी को लेकर भजन गाकर इंद्र देव भगवान से प्रार्थना की। इस अवसर पर ग्राम सेवनिया के किसान भादर सिंह मेवाड़ा, देव सिंह मेवाड़ा एवं ग्राम शाहपुर कोड़िया के वरिष्ठ किसान हेमराज पेटी मास्टर, बलराम परमार ढोलक मास्टर एवं वरिष्ठ किसान सिद्धू लाल, भागीरथ परमार, पटेल बापू लाल, जितेंद्र गौरेलाल आदि किसानों ने मिलकर इंद्रदेव भगवान को मनाया है।